02-Jul-2021 12:00 AM
6278
रज़ा फाउण्डेशन और इण्डिया इण्टरनेशनल सेण्टर
की कविता-पाठ सीरीज
आज कविता
की सोलहवी काव्य-संध्या
08 जुलाई 2021, शाम 6:00 बजे
आनलाइन माध्यम से रज़ा फाउण्डेशन के
फेसबुक पेज और यू टयूब चैनल पर आयोजित है।
पवन करण (ग्वालियर), सुशीला पुरी (लखनऊ )
जोशना बैनर्जी आडवानी (आगरा), राजीव कुमार (दिल्ली)
अपनी कविताएँ सुनायेंगे।
रसास्वादन के लिए हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं।
अशोक वाजपेयी
प्रबंध न्यासी