29-Oct-2020 12:00 AM
2343
अमितेश कुमार - दिल्ली विश्वविद्यालय, के हिंदी विभाग से से हबीब तनवीर के रंगकर्म पर पीएच.डी. करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में अध्यापन। शोध के दौरान ही रंगमंच पर हिंदी का पहला और अपनी तरह का एकमात्र ब्लाग ‘‘रंगविमर्श‘‘ शुरू किया, हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉग में शामिल। संस्कृति अध्ययन विशेषकर दृश्य और प्रदर्शनकारी कलाओं के अध्ययन से सक्रिय जुड़ाव. सिनेमा, रंगमंच और साहित्य पर सक्रिय लेखन। प्रतिमान, कथादेश, पाखी, पक्षधर, बनास जन, जनसत्ता, जनवाणी. देशबंधु, बीबीसी हिंदी समेत कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित. इस्मत चुगताई पर ‘इस्मत आपा‘ नाम की किताब का संपादन, वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हुआ। एनडीटीवी इंडिया में भी कार्यरत सम्प्रति इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अध्यापन, सहायक प्रोफेसर के रूप में। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की रंगमंच संस्था यूनिवर्सिटी थियेटर के अंतर्गत शिक्षण और रंगमंच के जरिए छात्रों का प्रशिक्षण