जन्म 1986 में उत्तर प्रदेश के लबेदा नामक गाँव (जिला प्रतापगढ़) में एक छोटे किसान परिवार में हुआ प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी विद्यालय में पूरी हुयी. स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालयसे तथा शिक्षाशास्त्री की उपाधि संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, बनारस से मिली. पी-एच.डी. की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से प्राप्तकिया. कवितायेँ हिंदी की अनेक प्रतिष्ठितपत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित .‘इन्डियन लिट्रेचर’ में कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद .समकालीन स्त्री-कवियों पर विभिन्न पोर्टल पर लेख /टिप्पणियाँ/समीक्षाएं प्रकाशित. “सिद्ध दृनाथ और संत साहित्य की रचनातमक अंतर्धारा” नामक पुस्तक शीघ्र प्रकाश्य. महिला आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारी .महिला संगठन-‘आल इण्डिया प्रोग्रेसिव विमेन एसोसिएशन’(ऐपवा) तथा सांस्कृतिक संगठन-जन संस्कृति मंच ‘जसम’ से जुड़ाव.