अनीता वर्मा का जन्म 25 जून, 1959 को दरभंगा, बिहार में हुआ। देवघर और पटना में आरंभिक शिक्षा के बाद भागलपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपना शोध-कार्य प्रेमचंद के उपन्यासों में महाजनी सभ्यता पर किया है। शिक्षा पूरी करने के बाद अध्यापन के पेशे से जुड़ी हैं और समानांतर रचनात्मक यात्रा जारी है।
कविता-संग्रह ‘एक जन्म में सब’ (2003, ‘रौशनी के रास्ते पर’ 2008 में प्रकाशित
उनकी कविताओं के अनुवाद विभिन्न भारतीय भाषाओं के साथ अँग्रेज़ी, डच और जर्मन में हुए हैं।
‘एक जन्म में सब’ संग्रह के लिए बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान से पुरस्कृत की गई हैं।