असंगघोष
जन्मः 29 अक्टूबर 1962, जावद, मध्य प्रदेष। बी.कॉम., एम.ए (इतिहास) (ग्रामीण विकास), एम.बी.ए. (मानव संसाधन), पीएच.डी। कविता संग्रह ‘खामोश नही हँू मैं’, ‘हम गवाही देंगे’, ‘मैं दूंगा माकूल जवाब’, ‘समय को इतिहास लिखने दो’, ‘हम ही हटाएंगे कोहरा’, ‘ईष्वर की मौत’, ‘अब मैं साँस ले रहा हूँ’, ‘बजर धरती के बीज़’, ‘एवं हत्यारे फिर आएंगे’। संपादनः त्रैमासिक ‘तीसरा पक्ष’, ‘मलय रचनावली’ के तीन संपादकों में से एक संपादक। पुरस्कारः म.प्र.दलित साहित्य अकादमी, उज्जैन द्वारा पुरस्कृत-2002, सृजनगाथा सम्मान-2013, गुरू घासीदास सम्मान-2016, भगवानदास हिंदी साहित्य पुरस्कार -2017, केशव पांडे स्कृति कविता सम्मान-2019, मंतव्य सम्मान-2019। स्वतंत्र लेखन।