अष्टभुजा शुक्ल
जन्मः 1957, पुस्तकें- चैत के बादल, पद-कुपद, दुःस्वप्न भी आते हैं, रस की लाठी, इसी हवा में अपनी भी दो चार सांस है। मिठ उवा, पानी पर पटकथा। त्रिलोचन के अवधी संग्रह ‘अमाला’ और जनपद बस्तीः अतीत से वर्तमान तक का संपादन। श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान, केदारनाथ अग्रवाल सम्मान, परिवेश सम्मान आदि। सम्प्रति, बस्ती में निवास।