आशुतोष भारद्वाज - गद्य की अनेक विधाओं में लिख रहे आशुतोष भारद्वाज शिमला के उच्च अध्ययन संस्थान में फैलो। गल्प में नवाचार के लिए कृष्ण बलदेव फेलोशिप। एकमात्र पत्रकार जिन्हें रामनाथ गोयनका सम्मान लगातार चार साल मिला। उनकी एक किताब भारतीय उपन्यास के आधुनिकता के साथ हुए संवाद पर और दूसरी दंडकारण्य के माओवादियों पर शीघ्र प्रकाश्य।