जगदीश स्वामीनाथन - स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद के देश के महानतम चित्रकार और चिन्तक। आध्ाुनिक भारतीय चित्रकला को पारम्परिक लघुचित्रों और जनजातीय सृजनात्मकता से जोड़कर उसे ऊर्जस्वित किया। चित्र संसारभर के बड़े संग्रहालयों और जाने-माने चित्र संग्रहाकों के पास। चित्रकला की कई पीढि़यों को प्रभावित किया है। भारत भवन, भोपाल के रूपंकर संग्रहालय के संकल्पक और स्थापक निदेशक। 1994 में दिल्ली में हृदयाघात से मृत्यु।