काफ़िर
जन्मः 21 अगस्त, 1990 को पटियाला, पंजाब। बचपन पंजाब के संगरूर में बीता शुरूआती पढ़ाई भी वहीं से हुई। पंजाबी युनिवर्सिटी पटियाला से दर्शनशास्त्र में पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की। पंजाबी में एक कहानी-संग्रह ‘महासंभोग’ प्रकाशित हो चुका है। पाब्लो नेरूदा की ‘सवालों की किताब’ का पंजाबी में अनुवाद किया है। सिनेमा, चित्रकला व अन्य कला रूपों में उनकी विशेष रूचि है।