कविता कर्मकार
शिवसागर, असम
कविताओं के साथ साथ कहानीकार और अनुवादक भी हैं । असमिया,हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में समान अधिकार से लिखती हैं और वे अंतभाषाई अनुवाद कार्य करती हैं । उनके दो असमीया भाषा में कविता संग्रह प्रकाशित हैं , बंगाली में उनका एक संग्रह का अनुवाद भी प्रकाशित हैं । अभी तक उन्होंने 20 पुस्तकों का अनुवाद किया है जो नेशनल बुक ट्रस्ट अफ इंडिया और साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित हैं ।
असमिया कविता के लिए 'बंशी गोगोई मेमोरियल अवार्ड 2010' से सम्मानित किया गया है । लघु कहानी के लिए ( असम ट्रिब्यून समूह ) के लिए गरिमामय 'गरियोसी चंद्र प्रसाद सैकिया ' लघु कहानी प्रतियोगिता में दुसरा स्थान मिला और सम्मानित हुए ।लखनऊ से 'अंतरराष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान' प्राप्त करने के साथ साथ 2023 में 'जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान' से सम्मानित हुए ।