कविताएँ नूपुर हजारिका
26-Oct-2020 12:00 AM 4625

सुबह की बातें

सुबह जो बातें तुमने कही थीं
वे शाम होते ही ढल गयीं
सूरज की किरणों के साथ
सुबह मैंने तुम्हारी बातों को
सजाने की कोशिश की
खिलती हुई रंगीन कलियों से
शायद मन के बाग में कलियाँ खिल उठें!

मैंने देखे
हरे पेड़-पत्तियाँ
सूरज की पहली किरणों के साथ
मिल गये थे
खेल-खेल में हवाओं ने
हरे-भरे बागों के गीत सुनाये थे
और अपने लिए गुनगुनाते हुए तुम

तुमने जो पंक्तियाँ भेजीं
सुबह मैंने पढ़ने की कोशिश की
दिन की झिलमिल ध्ाूप में
नीले आँचल की छाँव में
रात होते ही
सारे आकार काले हो उठे
जैसे मेरे आँसुओं की बारिश हुई और
ध्ाुल गये सारे पृष्ठ।

तुमने हँसकर कहा, चलो जाने दो
कुछ बातें भुलाने के लिए भी
कही जाती हैं।

मेरे पास अभी भी पड़े हैं
हमारी कहानी के
सारे ध्ाुले पृष्ठ।


जीने की कोई वजह नहीं थी

जीने की कोई वजह नहीं थी
तब भी, अब भी
जीने की कोई वजह नहीं है
पर जि़न्दा हूँ।

क्यों एक पुरानी रेल की तरह
बेरंग डिब्बों से
अपनी यादों को बैठा कर
चलती रहती हूँ हर रोज़
पुराने ठिकानों पर ही
रुक जाती हूँ कुछ देर के लिए
एक पुराना गाना याद आता है
मुस्कुराने लगती हूँ

कभी सोचती हूँ
शायद तुमने मेरे सपनों के डिब्बे में
अपने पुराने खत तो नहीं छोड़े
सफ़ेद-नीले...
आँखों की रोशनी चले जाने से पहले
पढ़ सकती वो खत।
देखो जि़न्दा हूँ अभी
साँसें चल रही हैं
(डरना मत) रेल बिल्कुल पटरी पर है...
हो सके तो मेरे जाने के बाद
अपने सीने में दफ़्न
मेरे सपनों को
रंग-बिरंगे पंख पहनाकर
आज़ाद करना
आसमान खुला है अभी भी
जहाँ हमारी शब्दों की दुनिया थी
जहाँ हमारी आँखों के बादल थे।

© 2025 - All Rights Reserved - The Raza Foundation | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^