केतन यादव
जन्म : 18 जून 2002 गोरखपुर में
शिक्षा : बी. कॉम (2020) हिंदी से एम ए(2022) , वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से नौवें दशक में उभरी युवा कवि पीढ़ी के विचारबोध एवं सौंदर्यलोक पर शोधकार्य चल रहा ।
अभिरुचि - साहित्य, दर्शन , भ्रमण , गार्डेनिंग, समाजिक मुद्दों में अभिरुचि
प्रकाशन : वागर्थ , कृतिबहुमत , जनसंदेश टाइम्स , समकालीन जनमत , समावर्तन, वनमाली ( युवा पीढ़ी विशेषांक) समकाल , जानकीपुल , इंद्रधनुष हिंदुस्तान, अमर उजाला आदि पत्र पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। 19 वर्ष की आयु में 2021 में ‘ लौटती हुई सांझ’ ( सर्वभाषा ट्रस्ट प्रकाशन) नामक कविता संग्रह को माता पिता ने स्नेहवश प्रकाशित करवाया।