खुदा की आत्मकथा कुमार शहानी सिन्धी से अनुवाद: रश्मि रामानी
05-Sep-2018 07:22 PM 4551

मैं

कहाँ हूँ ?

कहाँ जाऊँ ?

तुम नहीं हो

सिर्फ़

मेरे दिल में

तुम नहीं हो

न बाहर न अन्दर

तुम हो

आकाश से परे

बताओ कहाँ हो ?

माँ

© 2025 - All Rights Reserved - The Raza Foundation | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^