मदन सोनी
जन्म दिसम्बर 1951, सागर, मध्यप्रदेश में। छह आलोचना पुस्तकें प्रकाशित जिनमें ‘कविता का व्योम’ और व्योम की कविता’, ’विषयान्तर’, ’कथापुरुष’, ‘उत्प्रेक्षा‘, ’विक्षेप’ और ‘काँपती सतह पर’ शामिल। अनेक पुस्तकों और पत्रिकाओं का सम्पादन जिनमें भारत भवन, भोपाल से प्रकाशित पत्रिका पूर्वग्रह प्रमुख रूप से शामिल। अनेक कृतियों का अँग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद।