30 अक्टूबर 1969 को अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ में जन्म।
शिक्षा: स्नातकोत्तर (वाणिज्य)
कवितायें, कहानियाँ और रेखाचित्र सभी महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित। ब्लाॅग्स और वेब पत्रिकाओं में कविताओं का नियमित प्रकाशन। पाकिस्तान की सहित्यिक पत्रिका दुनियाज़ाद और नुकात में कविताओं के उर्दू अनुवादों का प्रकाशन। कविताओं का मराठी, अँग्रेज़ी और क्रोएशियाई में अनुवाद भी प्रकाशित। फ्रेंच अनुवाद प्रकाश्य। चित्रकला में गहरी रुचि।