15-Dec-2021 12:00 AM
1333
लेखक और शोध अध्येता के रूप में मिहिर पंड्या (जन्मः 1985, उदयपुर) की रुचि सिनेमा, शहर, भाषा और लोकप्रिय संस्कृति के अध्ययन में रही है। उनकी पुस्तक ‘शहर और सिनेमा: वाया दिल्ली’ वाणी से सन् 2012 में प्रकाशित हुई। वे इंडिया टुडे समूह की वेबसाइट ‘दि लल्लनटॉप’ में सह-संपादक रहे हैं। वे ‘कथादेश’, ‘हंस’, ‘तहलका’ जैसी पत्रिकाओं और ‘नव भारत टाइम्स’, ‘राजस्थान पत्रिका’ एवं ‘प्रभात खबर’ जैसे अखबारों में सिनेमा पर नियमित स्तंभ लिख चुके हैं। वे मुम्बई फ़िल्म फ़ेस्टिवल (ड।डप्) की ‘वर्ड टू स्क्रीन’ जूरी के सदस्य रहे। गोवा में आयोजित भारत के 46वें अन्तरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (प्थ्थ्प्) में हिन्दी सम्पादक के बतौर भी कार्य किया। इन दिनों वे दिल्ली विश्वविद्यालय के इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में हिन्दी और मल्टीमीडिया पढ़ाते हैं।