पीयूष दईया
जन्मः अगस्त 1972, बीकानेर (राज़) लेखक, सम्पादक, अनुवादक । प्रकाशित-कृतियाँः तीन कविता-संग्रह और अनुवाद की दो पुस्तकें। चार चित्रकारों के साथ पुस्तकाकार संवाद। और एक लम्बी कहानी ‘कार्तिक की कहानी‘ प्रकाशित। साहित्य, संस्कृति, विचार, रंगमंच, कला और लोक-विद्या पर एकाग्र पच्चीस से अधिक पुस्तकों और पाँच पत्रिकाओं का सम्पादन। सम्प्रतिः रज़ा फ़ाउण्डेशन की एक परियोजना ‘रज़ा पुस्तक माला’ से सम्बद्ध और शास्त्रीय संगीत व नृत्य पर एकाग्र पत्रिका ‘स्वरमुद्रा’ का सम्पादन।