रज़ा धार
05-Mar-2021 12:00 AM 2386

रज़ा फाउण्डेशन, नयी दिल्ली
शासकीय ललित कला महाविद्यालय के सहयोग से
सैयद हैदर रज़ा के चित्रों के प्रिंट्स की प्रदर्शनी

रज़ा धार

11-13 मार्च 2021 तक
शासकीय ललित कला महाविद्यालय, धार, मध्यप्रदेश
आयोजित कर रहा हैं।

इस अवसर 11 मार्च 2021 को शाम 07ः00 बजे
अखिलेश, राजेश्वर त्रिवेदी एंव अवधेश यादव द्वारा
कला पर चर्चा आयोजित हैं।

आप सादर आमंत्रित हैं।

प्रदर्शनी दोपहर 02ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक हर रोज खुली रहेगी।

प्रदर्शनी के दौरान कोरोना महामारी के सिलसिले में
अनिवार्य एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य पहनें।

© 2025 - All Rights Reserved - The Raza Foundation | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^