27-Feb-2021 12:00 AM
1643
रज़ा फाउण्डेशन, नयी दिल्ली
न्याय दर्शन खंडवा के सहयोग से
सैयद हैदर रज़ा के चित्रों के प्रिंटस की प्रदर्शनी
रज़ा खण्ड
5-7 मार्च 2021 तक
होटल अंबर, आनंद नगर, मेन रोड खंडवा में
आयोजित कर रहा हैं।
इस अवसर 7 मार्च 2021 को शाम 05ः00 बजे
रज़ा की कला यात्रा पर राजेर त्रिवेदी द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।
आप सादर आमंत्रित हैं।
प्रदर्शनी दोपहर 02:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक हर रोज खुली रहेगी।
प्रदर्शनी के दौरान कोरोना महामारी के सिलसिले में
अनिवार्य एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य पहनें।