13-Mar-2021 12:00 AM
2009
रज़ा फ़ाउण्डेशन, नयी दिल्ली
देवास कला वीथिका, देवास के सहयोग से
सैयद हैदर रज़ा के चित्रों के प्रिंट्स की प्रदर्शनी
15-17 मार्च 2021 तक
विक्रम सभा एंव कला भवन, देवास, मध्यप्रदेश में
आयोजित कर रहा हैं।
उद्घाटन- विशालसिंह चैहान, आयुक्त नगर पालिक निगम, देवास
15 मार्च 2021 को शाम 6ः00 बजे करेंगे।
प्रदर्शनी दोपहर 02:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक हर रोज खुली रहेगी।
प्रदर्शनी के दौरान कोरोना महामारी के सिलसिले में
अनिवार्य एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य पहनें।