16-Mar-2021 12:00 AM
2076
रज़ा फ़ाउण्डेशन, नयी दिल्ली द्वारा
सैयद हैदर रज़ा के चित्रों के प्रिंट्स की प्रदर्शनी एवं
चित्रकला कार्यशाला
रज़ा उजास
21-23 मार्च 2021 तक
कलास्रोत कलावीथिका, सेक्टर बी, नेहरू बाल वाटिका,
अलीगंज, लखनऊ में आयोजित कर रहा है।
उद्घाटन - नरेश सक्सेना
उपस्थिति विशेष - डा0 राकेश चंद्रा, वंदना सहगल
21 मार्च 2021 को दोपहर 2ः00 बजे
कार्यशाला प्रशिक्षक - राजीव मिश्र, नाइश हसन
आप सादर आमंत्रित हैं।
सुशीला पुरी
संयोजक
22-23 मार्च 2021 को प्रदर्शनी एवं कार्यशाला सुबह 11ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक रहेगी।
प्रदर्शनी के दौरान कोरोना महामारी के सिलसिले में
अनिवार्य एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य पहनें।