रोशनी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश जिला चंदौली की निवासी हूँ, मैंने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई ‘भगीरथ इण्टर कॉलेज’ से की है। स्नातक, परास्नातक की उपाधि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त करने के पश्चात् वर्तमान में इसी संस्थान में शोधरत हूँ। मेरे शोध का विषय है, ‘समकालीन स्त्री रचनाकारों के कथा साहित्य में सामाजिक संस्थाएँ’