स्मिता सिन्हा
स्वतंत्र पत्रकार और लेखक, प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया में पंद्रह वर्षों से ज़्यादा का कार्यानुभव, मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा विभाग), बिहार सरकार के अंशानुदान के तहत सेतु प्रकाशन से पहला काव्य संग्रह ‘बोलो न दरवेश’ प्रकाशित, देशभर के तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और ब्लॉग में कविताओं व समीक्षाओं का प्रकाशन, वर्तमान में सेतु प्रकाशन में कार्यरत।