सुभाष राय
जन्म जनवरी 1957 में उत्तर प्रदेश के एक गांव बड़ागांव ;मऊद्ध में । प्रारंभिक पढ़ाई.लिखाई गांव की पाठशाला में। आगरा विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध साहित्य संस्थान केण्एमण्आईण् से हिंदी भाषा और साहित्य में स्रातकोत्तर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वहीं से विधि की पढ़ाई पूरी की और उत्तर भारत के विख्यात संत कवि दादूदयाल के रचना संसार पर डाक्टरेट पूरी की। आपातकालीन ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलनए जेलयात्रा। चार दशकों से पत्रकारिता। कई प्रतिष्ठित दैनिक समाचारपत्रों में शीर्ष जिम्मेदारियां संभालने के बाद इस समय लखनऊ में जनसंदेश टाइम्स के प्रधान संपादक के रूप में कार्यरत। मासिक साहित्यिक पत्रिका श्समकालीन सरोकारश् का एक वर्ष तक संपादन। दो कविता संग्रह श्सलीब पर सचश् और श्मूर्तियों के जंगल मेंश्ए एक निबंध संग्रह श्जाग मछन्दर जागश् और संस्मरण एवं आलोचनात्मक लेखों का एक संग्रह श्अंधेरे के पारश् प्रकाशित। नयी धारा रचना सम्मानए माटी रतन सम्मान एवं देवेन्द्र कुमार बंगाली स्मृति कविता सम्मान