श्रद्धा थवाईत
कहानी संग्रह 'हवा में फड़फड़ाती चिट्ठी' के लिए ज्ञानपीठ नवलेखन पुरुस्कार 2016 प्राप्त हुआ. इसके अलावा उनका एक अन्य कहानी संग्रह ‘पगडंडी’ सेतु प्रकाशन से प्रकाशित है एवं एक बाल उपन्यास ‘दिल में तित्तू धड़के’ अनबाउंड स्क्रिप्ट से प्रकाशित है.
उनकी कहानियां हिंदी की महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में लगातार छपती रही हैं।
फिलहाल रायपुर में रहती हैं।