15-Dec-2021 12:00 AM
1381
वीरू सोनकर
9 जून 1977 (कानपुर), कविता और कहानी लेखन में सक्रिय, पहली कहानी ‘उत्तरापेक्षी’ भारत भवन की प्रतिष्ठित पत्रिका पूर्वग्रह और सौतुक ब्लॉग पर प्रकाशित है। (कहानी संग्रह प्रकाशनाधीन) अब तक पहल पत्रिका, नया ज्ञानोदय, पूर्वग्रह, समावर्तन के रेखांकित स्तंभ, सदानीरा, वागर्थ, पाखी, इंडिया टूडे साहित्य वार्षिकी सहित लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं और प्रतिष्ठित ब्लॉग्स में कविताएँ प्रकाशित हुई हैं देश के विभिन्न स्थानों पर कविता पाठ एवं युवा आयोजनों में सहभागिता, जिनमें भारत भवन युवा-5, रज़ा फाउण्डेशन द्वारा युवा 2016 व युवा 2018, कोलकाता लिट्रेरिया, नासिक, उज्जैन, लखनऊ, नई दिल्ली, बरेली, पटना, जबलपुर, वाराणसी आदि शहरों में हुए प्रमुख साहित्यिक आयोजन शामिल हैं। कविता संग्रहः ‘मेरी राशि का अधिपति एक साँड़ है’ (वाणी प्रकाशन से 2020 में प्रकाशित)