विजय कुमार
जन्मः 11 नवम्बर 1948,0 मुंबई, कविता संग्रह- अदृश्य हो जायेंगी सूखी पत्तियां’, चाहे जिस शक्ल से, रात पाली, मेरी प्रिय कविताएं। आलोचना पुस्तकेंः साठोत्तरी हिन्दी कविता की परिवर्तित दिशायें, कविता की संगत, कवि-आलोचक मलयज के कृतित्व पर मोनोग्राफ़, कविता के पते-ठिकाने वैचारिक निबन्धः अंधेरे समय में विचार ( युद्धोत्तर यूरोपीय विचारक), खिड़की के पास कवि, (विश्व के 18 प्रमुख कवियोँ पर समीक्षात्मक निबन्ध) एडवर्ड सईदः जन बौद्धिक की भूमिका, शहर जो खो गया (शहरनामा), सम्पादन- ‘उदभावना’ पत्रिका के कविता विशेषांक ‘सदी के अंत में कविता’ का अतिथि सम्पादन। लघु पत्रिका ‘पहल’ के लिए पाकिस्तानी शायर अफ़ज़ाल अहमद, समकालीन अफ़्रीकी साहित्य और जर्मन चिंतक वाल्टर बेन्जामिन पर विशेष अंकों का संयोजन.सम्पादन।