विनीत कुमार - पेशे से अध्यापक एवं मीडिया विश्लेषक. मनोरंजन प्रधान चैनलों में भाषा एवं सांस्कृतिक निर्मितियां पर दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएच.डी. (2015). एफएम रेडियो चैनलों में हिंग्लिश विषय पर सोएस-लंदन, सीएसडीएस-दिल्ली के लिए शोध-कार्य. मंडी में मीडिया (2013) एवं लप्रेक श्रृंखला के अन्तर्गत इश्क कोई न्यूज नहीं (2016) पुस्तक प्रकाशित. प्रतिमान, कादम्बिनी, नया ज्ञानोदय एवं जनसत्ता के लिए नियमित लेखन, हंसः सोशल मीडिया विशेषांक का अतिथि संपादन, मीडिया एवं संस्कृति से जुड़े मसले पर एनडीटीवी इंडिया, दूरदर्शन एवं राज्यसभा में बतौर पैनलिस्ट भागीदारी.