विशाल श्रीवास्तव
फ़ैज़ाबाद में जन्मे विशाल श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय के हिन्दी-विभाग में प्राध्यापक हैं। उनकी कविताएं, अनुवाद और आलोचनात्मक आलेख लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं और ब्लॉग्स पर प्रकाशित हो चुकी हैं। एक कविता-संग्रह 'पीली रोशनी से भरा कागज़' साहित्य अकादेमी से प्रकाशित है। इसके अतिरिक्त 'उत्तर-औपनिवेशिक वैचारिकता के दायरे में सत्ता, समाज और संस्कृति' शीर्षक से एक सम्पादित पुस्तक भी प्रकाशित है। अभी हाल में ही सेतु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविताओं के साझा-संग्रह 'जनरव' का सम्पादन। भारत भवन, भोपाल के 'युवा' कार्यक्रम, कविता की ज़मीन, जनपद की कविता, बुद्ध की धरती पर कविता, कविता-समय सहित विभिन्न साहित्यिक आयोजनों में प्रतिभागिता। 'अंकुर मिश्र स्मृति पुरस्कार', 'वेणुगोपाल सम्मान', 'मीरा मिश्रा स्मृति पुरस्कार' एवं 'मलखान सिंह सिसोदिया कविता पुरस्कार' से सम्मानित।