18-Nov-2017 12:00 AM
12310
गजानन माधव मुक्तिबोध जन्मशती के अवसर पर
रज़ा फ़ाउण्डेशन एवं कृष्णा सोबती शिवनाथ निधि
22-23 नवंबर 2017 को
कमलादेवी चट्टोपाध्याय परिसर, इण्डिया इण्टरनेशनल सैण्टर, नयी दिल्ली में आयोजित
हिन्दी युवा लेखकों के रज़ा समारोह
युवा 2017
में आपको सादर आमंत्रित करते हैं।
आग्रह है कि समय पर आने का कष्ट करें।
अशोक वाजपेयी
प्रबन्ध न्यासी
22.11.2017 शुभारम्भ 10:00 बजे
आरंभिक वक्तव्य
राहुल सिंह की पुस्तक ‘विचार और आलोचना’ का लोकार्पण
22.11.2017 पहला सत्र 10.30 से 12.00 बजे तक
अँधेरे में
अबंर पांडेय, सुधांशु फिरदौस, लवली गोस्वामी, पल्लवी त्रिवेदी,
विपिन चौधरी, संतोष कुमार चतुर्वेदी, गीत चतुर्वेदी
22.11.2017 दूसरा सत्र 12.00 से 01.30 बजे तक
जिन्दगीनामा
नेहा नरूका, नीलोत्पल, समर्थ वशिष्ठ, शिल्पी,
पूनम आरोड़ा, अनुराधा सिंह, उपासना झा, विमल चन्द्र पाण्डेय
22.11.2017 तीसरा सत्र 02.30 से 04.30 बजे तक
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रताः कटौतियाँ, चुप्पियाँ, चतुराई और चालाकियाँ
पराग मांदले, कबीर संजय, अमिताभ राय,
मोबिन जहोरोद्दीन, बलराम कांवट,, मृत्युंजय प्रभाकर, आशीष पाठक
22.11.2017 चौथा सत्र 05.00 से 07.00 बजे तक
अन्तिम अरण्य
आशुतोष भारद्वाज, उदयशंकर, आस्तीक वाजपेयी, बाबुषा कोहली,
शशिभूषण, प्रवीण कुमार
23.11.2017 पाचवाँ सत्र 10.30 से 11.30 बजे तक
मलयज की आलोचना
उमाशंकर चौधरी, सिद्धांत मोहन, श्रीकांत दुबे, प्रभाकर सिंह,
आशीष मिश्र
23.11.2017 छठा सत्र 11.30 से 01.00 बजे तक
उसका बचपन
अरुण शीतांष, अनुपम सिंह, जगन्नाथ दुबे, कुमार मंगलम,
शिवानी सिंह, राहुल सिंह, ज्योति चावला, सोनी पाण्डेय
23.11.2017 सातवाँ सत्र 02.00 से 03.30 बजे तक
हम क्या याद कर और क्या भूल रहे हैं?
शेषनाथ पाण्डेय, राकेश रंजन, गौतम राजरिशी,
हेमन्त देवलकर, शिव कुमार यादव, शिवेन्द्र
23.11.2017 आठवाँ सत्र 04.00 से 06.00 बजे तक
असाध्य वीणा
शायक आलोक, सौम्य मालवीय, सुबोध शुक्ल, मोनिका कुमार,
राहुल तोमर, मिथलेश शरण चौबे, निशांत, मृत्युंजय, शंकरानंद
Click Here to Download Catelogue